गोहपारू
शहडोल जिले के भुरसी रेत खदान संचालित किया गया है। जहाँ अवैधानिक तरीके से रेत खदान के अलावा कई अन्य जगह से रेत निकाले जा रहे हैं। हलांकि पुलिस प्रशासन कमिश्नर महोदय कलेक्टर महोदय द्वारा रेत खदान संचालित स्थानों पर पौनी नजर बना रखी है और अवैध रेत निकासी पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं रेत खदान के गुंडों पर भी प्रशासन पल पल भर की नजर बनाया गया है जिसके संबंध में आदेश जारी किया गया है और कहा गया है कि अपराधी को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जावेगा अपराधी का तार तार जुड़े होने का खोज निकाला जायेगा। व्योहारी थाना क्षेत्र में पटवारी और ए एस आई की हत्त्या जैसे संगींन अपराध को अंजाम दिया गया है। जिस पर प्रशासन माफियाओं के लिए पूरी तरह से जाल बिछा रखी है प्रशासन के हरकत में आने के बाद माफियाओं के हौसले पस्त है। जिले के जगह जगह रेत खदान संचालित होने पर सघन पड़ताल किया जा रहा है।

Source : Agency