न्यूयॉर्क

इस साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 2024 में इटली के जैनिक सिनर (Jannik Sinner) ने इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड नंबर-1 सिनर यूएस ओपन जीतने वाले इटली के पहले पुरुष टेनिस प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने फाइनल मुकाबले में अमेरिका के 26 वर्षीय टेलर फ्रिट्ज (Taylor Fritz) को 6-3, 6-4, 7-5 से करारी शिकस्त दी. दोनों के बीच यह मुकाबला 2 घंटे और 16 मिनट तक चला.

23 साल के सिनर ओवरऑल यूएस ओपन जीतने वाले इटली के दूसरे टेनिस स्टार बने हैं. इससे पहले यह उपलब्धि फ्लाविया पैनेटा (Flavia Pennetta) ने हासिल की थी. उन्होंने 2015 में यूएस ओपन के महिला सिंगल्स फाइनल में रॉबर्टा विंसी (Roberta Vinci) को हराया था.

सिनर ने जीता अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब

इस हार के साथ ही वर्ल्ड नंबर 12 टेलर फ्रिट्ज का सपना टूट गया है. दरअसल, 2016 से ग्रैंड स्लैम खेल रहे टेलर पहली बार फाइनल में पहुंचे थे. उनके पास अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यदि वो फाइनल जीतते तो 2003 के बाद यूएस ओपन जीतने वाले पहले अमेरिकी पुरुष टेनिस स्टार बनते. मगर ऐसा नहीं हो सका.

दूसरी ओर इतालवी टेनिस स्टार जैनिक सिनर का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. उन्होंने इसी साल का पहला यानी ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 खिताब जीता था. इस ग्रैंड स्लैम के फाइनल में सिनर ने रूस के डेनिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को 3-6, 3-6, 6-4, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी थी.

टेलर को एकतरफा अंदाज में हराया

यूएस ओपन के इस फाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही सिनर हावी रहे. उन्होंने पहला सेट 6-3 के अंतर से आसानी से जीत लिया था. इसके बाद दूसरे सेट में टेलर ने वापसी करने के लिए जोर लगाया, मगर नाकाम ही रहे. दूसरा सेट भी सिनर ने 6-4 से अपने नाम किया.

फिर उम्मीद जताई जा रही थी कि तीसरे सेट में अमेरिकी टेनिस स्टार कुछ दम दिखाएंगे, लेकिन यहां भी फैन्स को निराशा ही हाथ लगी. पहले दो सेट की तरह ही सिनर ने दमदार खेल दिखाया और तीसरा सेट भी 7-5 से अपने नाम कर खिताब जीत लिया.

मजेदार रहा फाइनल मुकाबला

फाइनल में स्टेडियम खचाखच भरा था और फैंस मैच के हर शॉट को उत्सुकता के साथ देख रहे थे। दबाव में सिनर का संयम स्पष्ट था क्योंकि उन्होंने कई ब्रेक पॉइंट बचाए और प्रत्येक सेट में अपनी बढ़त बनाए रखी। ध्यान केंद्रित रखने और अपने खेल की योजना को त्रुटिहीन तरीके से लागू करने की उनकी क्षमता उनकी सफलता की कुंजी थी।
मैच के बाद सिनर ने क्या कहा

मैच के बाद सिनर ने कहा कि अपना पहला यूएस ओपन खिताब जीतना अविश्वसनीय एहसास है। टेलर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और यह एक कठिन मैच था। मैं अपने खेल से खुश हूं। वहीं हार झेलने वाले फ्रिट्ज़ ने कहा कि जैनिक ने आज अच्छा खेला। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन वह बहुत अच्छा था। मैं इस अनुभव से सीखूंगा और और मजबूत होकर वापस आऊंगा।

सिनर की जीत से फैंस खुश

इस जीत ने न केवल सिनर के खाते में एक और ग्रैंड स्लैम खिताब जोड़ दिया है, बल्कि पुरुष टेनिस में उनकी स्थिति को भी मजबूत किया है। पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसके लिए उन्हें प्रशंसकों और विश्लेषकों से जमकर प्रशंसा भी मिली है। यूएस ओपन में सिनर की जीत उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का सबूत है। सोशल मीडिया पर लगातार फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Source : Agency