जैसे-जैसे दुनिया में तनाव एवं लोगों में भय, असफलता बड़ती जा रही है, वैसे-वैसे मानव को सुख, शांति, समृद्धि के लिए ज्योतिष-वास्तु, आध्यात्मिक टिप्स की आवश्यकता पड़ रही है, इन छोटे सूत्रों से करें अपना कल्याण।

अपने घर में रसोई, शौचालय तथा पूजा-स्थान एक दूसरे के पास-पास न बनायें, इससे दुभार्गय की छाया घर पर पड़ती है।
शेयर में घाटे से बचने के लिए अपनी ग्रह दशा देखकर ही शेयर में पैसा लगाना चाहिए।
अगर आपके घर का कोई हिस्सा अधूरा बना हुआ है तो तुरन्त उस अधूरे निर्माण को पूरा करवाएं क्योंकि अधूरे निर्माण से धन में हानि और रोग-शोक की वृद्धि होती है।
रसोई घर में कभी भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। रसोई घर में दवाइयां रखने से घर में बीमारियां अधिक समय तक रहती है।
घर में टूटा हुआ दर्पण न रखें और न ही टूटे हुए दर्पण में चेहरा देखकर अपने दुर्भाग्य को निमंत्रण दें।
रसोई घर में डिब्बे कभी खाली न रखें, उनमें कुछ न कुछ अन्न के दाने अवश्य पड़े रहने चाहिए, इससे घर की बरकत बनी रहती है, अन्नपूर्णा का आशीर्वाद रहता है।
व्यापारियों को चाहिए कि दुकान बढ़ाकर घर लौटते समय हमेशा कुछ न कुछ अपने साथ अवश्य लेकर जाएं। अगर कुछ न ला सकें तो कोई पुष्प या पेड़ से पत्ता ही लेते आएं जिससे आपके घर की बरकत बढ़ती रहे।
यदि आपके घर की किसी दीवार में कोई भी दरार हो तो उसे तुरन्त ठीक करवा दें अन्यथा यह दरार नुकसान पहुँचा सकती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कांटे वाले, दूध वाले और विषैले पेड़-पौधे नहीं होने चाहिए, इससे धन एवं स्वास्थ्य में गिरावट आती है।
घर में प्रायः क्लेश रहता हो या छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने पर इस उपाय को करें, घर में गेहूँ का आटा केवल सोमवार या शनिवार को ही पिसवाएं। पिसवाने से पहले उसमें 100 ग्राम काले चने डाल दें। इस प्रकार का आटा खाने से धीरे-धीरे लड़ाई झगड़ा और क्लेश आपके घर से दुम दबा के भाग जाएंगें।
सुबह दुकान खोलते ही तथा शाम को सूर्यास्त के समय या बिजली जलाने के बाद तुरन्त किसी को रुपया पैसा (लक्ष्मी) नहीं देना चाहिए। इससे लक्ष्मी की हानि होती है।
यदि सरकारी विभाग द्वारा संस्थान/कार्यालय/दुकान को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा हो, तो पूर्व दिशा की ओर सूर्य यंत्र अथवा उगते सूर्य की प्रतिमा लगाकर नित्य पूजा करनी चाहिए।

Source : Agency